कोटेदार संघ ने मृतक साथी के परिजनों को दी आर्थिक मदद
बस्ती। कोटेदार संघ के कप्तानगंज ब्लाक की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष मुहम्मद करीम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
बैठक मे विगत दिवस मृत हुए साथी बंशराज कोटेदार के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं उनके गांव बघौडा जाकर उनकी पत्नी श्रीमती फूलपती देवी को संगठन द्वारा आर्थिक सहयोग द्वारा दिया गया और आगे भविष्य में भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर दीप नरायण राय वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, रामप्रकाश चौधरी, कमलेश कुमार, अजय कुमार, अंकुर, रामबृक्ष, परदेशी, गजाधर, सुनील कुमार, भीम यादव, मेंहदी हसन, सियाराम, हजारी, बिनोद, महगू, राम सूरत, महेश, श्रीनिवास, मदन, उमाशंकर, शेषधर द्विवेदी, पवन कुमार व ब्लाक के अन्य कोटेदार उपस्थित रहे।


