हरैया तहसील में कार्यरत लेखपाल पर क्षेत्रीय महिला द्वारा अभद्र आरोप लगाए जाने के मामले में लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
यूपी,बस्ती। जिले के हरैया तहसील में कार्यरत लेखपाल रामप्रीत मौर्या पर दुबौलिया क्षेत्र की एक महिला ने अभद्र आरोप लगाया था। मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने उपजिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र को ज्ञापन सौंपकर लेखपाल राम मूर्ति मौर्य को महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से मुक्त किए जाने की मांग की है, लेखपालों ने यह भी कहा कि अन्यथा की स्थिति में लेखपाल संवर्ग के द्वारा क्षेत्र में कार्य करना असंभव हो जाएगा। लेखपालों का कहना है कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है इससे लेखपाल संवर्ग की छवि धूमिल हो रही है साथ ही इस झूठे एवं मनगढ़ंत निराधार आरोप लगाए जाने से लेखपाल संवर्ग में घोर असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। आए दिन लेखपालों के साथ ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिससे लेखपालों के ऊपर झूठे आरोप लगाने की प्रवृत्ति एक परंपरा बनती जा रही है जिस पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। वहीं मामले में उप जिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद ने जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

