सिविल डिफेंस के बैनर तले किया गया पौध रोपण
(आनन्दधर द्विवेदी)
दुबौलिया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखता हुये, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के देख रेख में जनपद में पौध रोपण का कार्यक्रम निरन्तर आयोजित किया जा रहा है, इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में सिविल डिफेंस के कुलदीप सिंह की अगुवाई में पौध रोपण का बृहद कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए, कार्यक्रम में सत्यप्रकाश सिंह, मंजूषा पाण्डेय, आभा सिंह, भूमि, मनसा, स्वाति, आदर्श, प्रिंस, रामजी आदि की सहभागिता रही।

