हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यूपी, बस्ती। जिले के विकासखंड कप्तानगंज के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भटहा में बड़े धूम धाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर चांदनी, नंदनी, बेबी, रागिनी, लक्ष्मी ने सबसे पहले सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
सुहानी और अंकिता ने स्वागत गीत, रिंकज ने मेरे प्यारे वतन, खुशबू ने इंडिया वाले गाने पर डांस किया
साथ ही लक्ष्मी, प्रियांशी, वैष्णवी, नंदनी ने देश रंगीला, सिमरन, अनामिका, सोनम, आंशी, संध्या, अंशिका ने छोटी सी नन्ही सी प्यारी सी गाने पर डांस प्रस्तुत की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने विद्यालय पर उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल कुमार, अवनीश सिंह, शिक्षामित्र रघुभवन, प्रदीप सिंह, छात्राध्यापक आशीष, दुर्गेश, शेषमणि सहित विद्यालय की रसोईया तथा अभिभावक उपस्थित रहें।


