आजमगढ़ की घटना को लेकर दुबौलिया क्षेत्र में आज सभी विद्यालय रहे बंद, अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। आजमगढ़ की घटना को लेकर आज बस्ती जनपद के सभी निजी विद्यालय बंद है वही इसी क्रम में जो दुबौलिया क्षेत्र के ए डी एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय प्रबंधक एकता संघ के अध्यक्ष श्वेतांक शेखर सिंह के नेतृत्व में एक बैठक हुई जिसमें शिक्षकों ने कहा कि छात्रा के पास से मोबाइल मिलना कोई बड़ी बात नही है किन्तु शिक्षक की डांट से आत्महत्या कर लेना हैरान कर दे रहा है। अपने माँ-बाप के डर से उठाये गये इस कदम के लिए स्कूल को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। अगर स्कूल में मोबाइल ले जाना मना था तो ऐसे में छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल कैसे आ रही थी। ऐसे में अगर इसी तरह से छात्रों द्वारा उठाये जाने वाले इस तरह के कदम की जिम्मेदारी सीधे स्कूल पर डाली जाती रहेगी तो स्कूलों का संचालन कैसे हो पायेगा।
वहीं इसी क्रम में चिलमा बाजार के पीयूष एकेडमी में भी शिक्षकों ने बैठक कर विरोध जताया तथा बैठक में मांग की, कि इस प्रकरण के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर जाँच कराई जाये और उस जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही संबंधित दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाये।


