हुसैनी मिशन ने किया तिरंगा वितरण
बस्ती। हुसैनी मिशन गांधी नगर बस्ती ने रविवार की रात इमामबाड़ा शाबान मंजिल, गांधी नगर में तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इमामबाड़े में आयोजित मजलिस के उपरांत वहां मौजूद हुसैनियों में झंडा वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हुसैनी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अली हसन ने कहा कि इस्लाम धर्म के अनुसार वतन से मोहब्बत इमान का हिस्सा है। हर युवा पर वाजिब है कि वह देश की सुरक्षा के प्रति तत्पर रहे। देश की आजादी के लिए दी गई कुर्बानी में हर धर्म-सम्प्रदाय का खून शामिल है। देश की खुशहाली, तरक्की, भाई चारा के लिए सभी लोग मिल जुलकर काम करें। अमन के रास्ते पर चलकर ही खुशहाली नसीब होगी। साम्प्रदायिक व अलगाववादी ताकतों से होशियार रहें। जीशान रिजवी, शम्स आबिद, सुहेल हैदर, राजू इंजीनियर, आरजू, जैन, सफदर रजा सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल रहे।

