ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला की आज वीडियो कांफ्रेंसिग जरिये लखनऊ से होगी शुभारंभ

 ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला की आज वीडियो कांफ्रेंसिग जरिये लखनऊ से होगी शुरुआत,

बस्ती/ खरीफ 2023 में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के समस्त न्याय पंचायतों के तीन-चार ग्राम सभाओं में 07 से 25 अगस्त 2023 तक वृहद रूप से आयोजित होगा, जिसमे फसलों के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करने के साथ उनके क्षमता निर्माण सहित खेती बाड़ी से जुड़े अन्य विषयों जैसे दलहन, तिलहन, मिलेट्स, प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन आदि विषयों पर जागरूक किया जायेगा.


उक्त आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी व किसान पाठशाला का शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव, कृषि की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिग जरिये एन०आई०सी० योजना भवन लखनऊ से 7 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे जिसकी लाइव स्टीमिंग को आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से https://webcast.gov.in/up/agriculture लिंक के जरिये दिखाया जायेगा. इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बस्ती जिले के उप निदेशक कृषि अनिल कुमार नें किसानों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक किसान उक्त वेब लिंक के माध्यम से जुड़ते हुए कार्यक्रम देख कर जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.