स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया महरीपुर के बैचलर ऑफ फार्मेसी के 4 छात्रो हुआ कैम्पस सेलेक्शन
बस्ती में आयोजित पूल कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन में स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी रिठिया महरीपुर बस्ती के बैचलर ऑफ फार्मेसी के 4 छात्रो सूर्यान्श सिंह, गरिमा सिंह, शिवम अग्रहरी तथा शनि कुमार और डिप्लोमा इन फार्मेसी के छात्र राजकुमार का चयन मकलिओयड फर्मास्यूटिकल कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल (QC) डिपार्टमेंट में हुआ है। इस उपलब्धि के लिए संस्था के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह ने सभी चयनित बच्चो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा इसी तरह आप सभी अपने जीवन में नयी नयी उपलब्धियों को प्राप्त करते हुए अपने जिले तथा विद्यालय का मान बढ़ाएँ का आशीर्वाद भी दिया।