संदिग्ध परिस्थितियों में 20 वर्षीय युवक की हुई मौत, बीती रात घायल अवस्था में मिला था युवक
(आनंदधर द्विवेदी)
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में बीती रात करीब दस बजे एक 20 वर्षीय युवक संदिग्ध अवस्था में घायल मिला। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर कलवारी में भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी मो सलीम पुत्र कासिम 20 वर्षीय जगदीशपुर में सड़क पर घायल अवस्था में लोगों ने देखा। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कलवारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कलवारी भेज दिया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा जगदीशपुर में बहूभोज कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा चल रहा था। इतने में सूचना मिली कि सड़क पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया।