बस्ती: भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक में लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विदेदी के जीत की बनी रणनीति

 बस्ती: भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक में लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विदेदी के जीत की बनी रणनीति


(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। भाजपा के एनजीओ प्रकोष्ठ की बैठक आज बस्ती स्थित केंद्रीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक मे जिले के सभी क्षेत्रों से आए विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजकों और सह संयोजकों ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री ममता पाण्डेय ने सभी संयोजकों और सह संयोजकों से कहा कि चुनाव को लेकर वह अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करें। 


उन्होंने कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ का उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह एक-दूसरे का सहयोग बन पार्टी को मजबूत करते हुए अपने प्रत्याशी की जीत के लिए जी जान से जुट जाएं। बीजेपी नेता अनिल सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए विजय का संकल्प लेकर अपने अभियान को आगे बढ़ाना है, घर घर जाकर मतदाताओं से मिलकर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगा देना है। बैठक को प्रमुख रूप से ममता पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,लोकसभा प्रभारी सेतु भान राय,विधानसभा प्रभारी विवेकानंद वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी,कुलदीप मिश्रा, ओमप्रकाश ठाकुर, राम प्रताप सिंह,ऋषभ श्रीवास्तव सहित अन्य कई लोगों ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.