वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


बस्ती। जनपद में 1250 परिषदीय विद्यालयों के लगभग पांच हजार शिक्षकों एवं कर्मचारियों के रोके गए वेतन के भुगतान को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है, मामले की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया की विभाग द्वारा पिछले वर्ष का डाटा लेकर विद्यालयों में कम नामांकन बताते हुए शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है,

 ऐसे में मजबूरन शिक्षकों को प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वह बीएसए से भी कई बार बातचीत किये लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी हो जाएंगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.