महेंद्र सिंह टिकैत की तेरहवी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
बस्ती। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान मे भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक एवं किसानो के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की तेरहवी पुण्यतिथि बस्ती सदर तहसील परिसर मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मुख्य अतिथि पूर्वांचल उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी व विशिष्ट अतिथि मातेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष ह्रदयराम वर्मा ने बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम का संचालन वंशगोपाल चौधरी ने किया।
कार्यक्रम मे मौजूद सभी किसानो को जल, जंगल, ज़मीन, व पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत लोगो मे फालदार बृक्ष वितरित किया गया और लोगो को पर्यावरण संकट से बचाने के लिए बृक्षरोपण करने के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाले समय मे मानव को पर्यावरण संकट से बचा जा सके।
इस मौके पर राम किशोर, फूलचंद शर्मा, दीपनारायण चौधरी, ओमप्रकाश, शीला चौधरी, अमरनाथ तिवारी, राम सूरत, राजनारायण पटेल, सुग्रीव मौर्य, मगधू प्रजापति, सूरजभान, यादव, रामपलट, अनिल कुमार, प्रेमचंद, रामधनी, अब्दुल कलाम, भीम शंकर पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे।