बस्ती: FST टीम ने सपा का झंडा लगी गाड़ी से बरामद किए 67500 रुपये,कागजात न दिखा पाने पर पूरी रकम सीज

 FST टीम ने सपा का झंडा लगी गाड़ी से बरामद किए 67500 रुपये,कागजात न दिखा पाने पर पूरी रकम सीज 

बस्ती। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अधिसूचना जारी होने के दिन से ही प्रशासनिक अमला सक्रिय है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पंचमोहनी कस्बा में बस्ती की सपा का झंडा लगी स्कार्पियो गाड़ी को रोका गया। इस पर सपा का झंडा व गाड़ी पास भी लगा हुआ था। गाड़ी में से 67,500 (सड़सठ हजार पांच सौ रुपये) बरामद किए गए। पूछताछ में अविनेश कुमार चौधरी की ओर से बताया गया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं। जिस कारण उन्होंने यह रुपया रखा हुआ है। पुलिस ने जब मौके पर नगदी के संबंध में कागजात मांगा तो वह नहीं दिखा सके।जिस पर  FST मजिस्ट्रेट रुधौली बस्ती की ओर से बरामद 67,500 रुपयों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.