चार मकानों में उतरा बिजली का करंट, 6 लोगों को लगा झटका, तीन अस्पताल में भर्ती
आनन्द धर द्विवेदी
कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग दुबौली दुबे में सुबह 6:00 बजे अचानक चार मकानों में 11 हजार बोल्ट की सप्लाई का तार ट्रांसफार्मर पर गिर गया और लोगों के घरों में सप्लाई पहुंच गई। जिससे एकाएक विद्युत उपकरण जलने लगे। जिसमें 6 लोग विद्युत की चपेट में आ गए जिसमें तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी भेजा गया जहां पर इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी घटना होने से बच गया है आनन-फानन में लाइट को कटवाया गया। इसके बाद लोगों ने राहत सांस ली। समाजसेवी डॉ प्रेम त्रिपाठी ने घायलो को तुरंत अस्पताल भेज कर सराहनीय कार्य किया है।