कांग्रेस महिला मोर्चा ने यूसीसी का किया विरोध
बिना सहमति लागू करने से बढ़ेगा सामाजिक तनाव : लक्ष्मी यादव
बस्ती। कांग्रेस पार्टी के महिला मोर्चा बस्ती की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी यादव ने कलवारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के प्रस्ताव का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यूसीसी जैसा संवेदनशील विषय देश की सामाजिक संरचना, परंपराओं और आपसी सौहार्द से जुड़ा है, जिसे बिना व्यापक संवाद और सर्वसम्मति के लागू करना समाज में तनाव और विभाजन की स्थिति पैदा कर सकता है।
लक्ष्मी यादव ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां अलग-अलग समुदाय, वर्ग और परंपराएं साथ मिलकर रहती हैं। ऐसे में किसी कानून को जल्दबाजी में थोपना सामाजिक समरसता के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस मुद्दे को जनभावनाओं से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, जबकि इसके दूरगामी सामाजिक प्रभावों पर समुचित विमर्श नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिना सभी पक्षों से संवाद किए और उनकी चिंताओं को समझे बिना यूसीसी को आगे बढ़ाना भ्रम, असंतोष और टकराव को जन्म दे सकता है, जो देशहित में नहीं है। कांग्रेस महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द के पक्ष में रही है।
अंत में उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह विभाजनकारी राजनीति से ऊपर उठकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को प्राथमिकता दे तथा यूसीसी जैसे संवेदनशील विषयों पर निर्णय लेने से पहले व्यापक जनसंवाद और सर्वसम्मति की प्रक्रिया अपनाए।

