तालाब में तब्दील हुआ रामजानकी मार्ग, राहगीरों व दुकानदारों के लिए बनी मुसीबत
कलवारी। ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग कलवारी चौराहे के पास गायघाट मार्ग पर सुबह हल्की बरसात में तालाब बन गया हैं। राहगीरों एवं व्यापारियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। दुकानदारों के धंधों पर असर पड़ रहा है। मार्ग के बगल पानी ना निकलने से दिक्कत खड़ा हो गया है।
राम जानकी मार्ग का निर्माण कार्य होने के बाद कलवारी चौराहे के पास मार्ग का कार्य में नाली का निर्माण ना होने से जल जमाव हो रहा है। जल जमाव होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर के कपड़े भी कींचड़ से भीग जा रहे है। बाइक चालक काफी परेशान है। वहीं ठेले पर दुकान लगाने वालों की मुसीबत बढ़ गई है। लोगों ने प्रशासन से जल जमाव के छुटकारा पाने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।