चोरी के अनाज व एक ई रिक्शा के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार

 रूधौली पुलिस द्वारा चोरी किए गए गल्ले की 850 kg गेहूं, 100kg चावल व एक ई-रिक्शा के साथ 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 11.06.2024 को पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय श्रीमान गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती महोदय ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली महोदय श्री सतेंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री चंदन कुमार रूधौली  के निर्देशन में उ0नि0 श्री शशि शेखर सिंह मय हमराहियान के थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/24 धारा 389/411आईपीसी से संबंधित 04 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया । 

बरामदगी का विवरण

1. 17 बोरी गेहूं जूट के बोरे में प्रत्येक बोरा लगभग 50 किलोग्राम 

2. 02 बोरी चावल जूट के बोरे में प्रत्येक बोरा लगभग 50 किलोग्राम 

3. 1अदद ई-रिक्शा बरंग लाल चेचिस नं0 MSFE2GCBCAUA0067, SKS TRABE india PVT ।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

 01 नबाब अली पुत्र अव्दुल वारी 02. नवी मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र यार मोहम्मद उर्फ ग्याले 03. नसीम पुत्र अनवर 04. साहब अली पुत्र जैनुल्लाह साकिनान पिपरपाति खुर्द थाना रुधौली जनपद वस्ती ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

01. उ0नि0 श्री शशि शेखर सिंह  थाना रुधौली जनपद बस्ती ।

02 हे0का0अभय कुमार थाना रुधौली जनपद बस्ती ।

03.का0 जयेश खरवार व का0 राजन गोड थाना रुधौली जनपद बस्ती ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.