बीच रास्ते में गढ्ढा खोदकर आवागमन किया बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश

बीच रास्ते में गढ्ढा खोदकर आवागमन किया बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश 


       ( आनन्द धर द्विवेदी)

कलवारी। कलवारी थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव में दबंगों द्वारा गांव के खडंजे को जेसीबी से खोदकर बारह फिट का गढ़्ढा खोद दिया गया है। जिससे  ग्रामीणों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने की धमकी भी दिन लगे मामला शांत न होता देख गाव वालो ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर कर मामला शांत करवाया ।

तुरकौलिया गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र भगवानदीन ने बताया कि हम लोग कानपुर रहते है। हमारे घर सिर्फ मेरी माता जी रहती है। और पिता जी का कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार की रात में करीब बारह बजे गांव के दबंग व्यक्ति वांशगोपाल चौधरी पुत्र हृदय लाल  जेसीबी मगवाकर मेरे घर के सामने रास्ते को जिसपर खडंजा लगा था बारह फिट खोद दिया गया जिससे मेरे  परिवार वालो का घर से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और साथ में ग्रामीणों का आवागमन भी पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जब मेरे घर वालो ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने भद्दी भद्दी गालियां देकर मारने की धमकी भी दिन लगे दबंगों के  परिवार की संख्या अधिक होने के कारण दबंगई के बल पर रास्ते में गढ्ढा खोदकर आवागमन बाधित कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.