सीडीओ ने 09 बीडीओ के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

सीडीओ ने 09 बीडीओ के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव



सीडीओ ने बदला 09 बीडीओ का कार्यक्षेत्र

यूपी,बस्ती। जिले में सीडीओ जयदेव सीएस ने 09 खंड विकास अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

गैर जनपद से आए योगेन्द्र राम त्रिपाठी को बस्ती सदर का बीडीओ बनाया गया है। कृष्ण कुमार सिंह को गौर, कुलदीप कुमार को कुदरहा, गणेश दत्त शुक्ल को रामनगर का चार्ज मिला है। मनरेगा सेल से संवद्ध रमेश दत्त मिश्र को कप्तानगंज भेजा गया है। कप्तानगंज के बीडीओ संदीप कुमार सिंह को दुबौलिया, कुदरहा के आलोक कुमार पंकज को बहादुरपुर, गौर के राजेश कुमार सिंह को वहीं पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। 

सदर के आदित्य कुमार सिंह को सदर में ही संयुक्त खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। डीएम से अनुमोदन के बाद किए गए ट्रांसफर बाद सीडीओ ने सभी बीडीओ को अपने कार्यस्थल पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.