बस्ती नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक में सभासदों ने जमकर किया हंगामा, हंगामे व विरोध के चलते बैठक हुई स्थगित
साथ ही सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर ससमय कार्यालय में बैठकर सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही सभासदों ने अन्य कई शिकायतों को लेकर सभासदों ने नाराजगी जताते हुए आज बैठक में जमकर बाल काटा इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया ।
मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि सभी 25 वार्डों के समुचित विकास, नाली, खण्डजा निर्माण, साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य कराया जाता है। अधिशासी अधिकारी द्वारा कार्यभार न संभाले जाने को लेकर सभासदों का गुस्सा स्वाभाविक है। कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि असहमतियों को दूर करने के साथ ही प्रभावी ढंग से अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित हो जिससे विकास कार्यों को गति दी जा सके। सभी वार्डों का समुचित और संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है। कहा कि सभासदों की नाराजगी को मिल बैठकर दूर कर लिया जायेगा। अति शीघ्र पुनः बोर्ड की बैठक बुलाई जायेगी।