स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन,युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन,युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा



यूपी,बस्ती। किलकारी हॉस्पिटल कप्तानगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कप्तानगंज चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
किलकारी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 23 लोगों ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमे 18 लोगों ने रक्तदान किया।


डॉ0 सीएम पटेल,विशाल चौधरी, प्रधान संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी,अखिलेश कुमार, इंजीनियर कृष्ण मोहन पटेल,लकी चौधरी,संदीप चौधरी,अजय कुमार,शेषमणि चौधरी,अब्दुल रज्जाक,सुरेंद्र चौधरी,अशोक पटेल,अरुण कुमार,रामवृक्ष चौधरी,राम सुरेश,दिनेश शर्मा, अनुराग,कृष्ण कुमार,योगेंद्र शर्मा ने रक्तदान किया।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ0 सीएम पटेल ने ब्लड बैंक की टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं क्षेत्र की जनता से अपील किया कि किसी गरीब,असहाय,जरूरतमंद को जब रक्त की जरूरत पड़ती है तो ब्लड बैंक द्वारा एकत्रित किया गया रक्त मरीज के उपयोग में आती हैं। ऐसे में युवाओं को आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.