ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था दो माह के लिये स्थगित करना धोखा- उदयशंकर शुक्ल

 ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था दो माह के लिये स्थगित करना धोखा- उदयशंकर शुक्ल

विभागीय आन प्लेटफार्म और व्हाट्सेप गु्रपो से लेफ्ट हो गये शिक्षक

शिक्षक संकुलों ने प्रतिनियुक्ति पद से त्याग पत्र दिया

महानिदेशक लखनऊ के कार्यालय पर धरना, घेराव 29 को

भविष्य में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले होंगे आन्दोलन


बस्ती । मंगलवार को शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर जनपद के सभी विकास क्षेत्रों के शिक्षक संकुल ने अपने प्रतिनियुक्ति के पद से त्याग पत्र दे दिया। जनपद के शिक्षक विभागीय आन प्लेटफार्म और व्हाट्सेप गु्रपो से लेफ्ट हो गये हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षकों के दबाव के चलते प्रदेश सरकार ने दो माह के लिये ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था स्थगित कर दिया है किन्तु यह पर्याप्त नहीं है। यह शिक्षकों के साथ धोखा है। जब तब ऑन लाइन डिजिटल व्यवस्था का आदेश वापस नहीं होता चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। बताया कि आगामी 29 जुलाई को मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर महानिदेशक लखनऊ के कार्यालय पर धरना, प्रदर्शन कर घेराव किया जायेगा जिसमें बस्ती से हजारों की संख्या में शिक्षक और मोर्चा संयोजक, सह संयोजक एवं 15 संगठनों के सदस्य हिस्सा लेंगे।

मोर्चा संयोजक उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि सभी शिक्षक विद्यालय समय में स्मार्ट फोन बंद रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर की पैड मोबाइल का ही प्रयोग करेंगे। बताया कि परसुरामपुर 53, रामनगर 50, सल्टौआ 55, गौर 65, कुदरहा 45, बनकटी 60, साऊंघाट 33, रूधौली 35, नगर क्षेत्र 5, कप्तानगंज 35, विक्रमजोत 33, हर्रैया 55, बहादुरपुर 50 और दुबौलिया के 34 शिक्षक संकुलों ने त्याग पत्र दे दिया है।

मंगलवार को मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, सहायक शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी शिक्षा को पत्र प्राप्त कराकर अवगत कराया है कि भविष्य में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को प्रत्येक फोरम पर रखा जायेगा। आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले धरना, प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रम होंगे। पत्र देने वालों में मोर्चा के पदाधिकारी अखिलेश मिश्र, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, रजनीश मिश्र, शशिकान्त धर द्विवेदी, विजय प्रकाश चौधरी, सुभाष चन्द्र, अजय चौधरी, डा. सुनील यादव, रामभरत, अभिनव कश्यप, सुरेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.