पिता लापता बेटे की करता रहा तलाश, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर दिया अंतिम संस्कार
आपको बता दे बस्ती जिले के कोपिया गांव निवासी पीड़ित हरि नारायण सिंह ने आज बस्ती पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्जनों ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया है। पीड़ित हरि नारायण सिंह ने बताया कि उनका बेटा कई दिनों से लापता था कोतवाली थाने में उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रिपोर्ट दर्ज करने के दूसरे दिन पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र पर उनके बेटे का रेलवे ट्रैक पर शव मिला, पुलिस ने बिना परिवार को सूचना दिए शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार भी कर दिया। दूसरे दिन किसी ने उन्हे पोस्टमार्टम हाउस पर पता लगाने को कहा , वहां गए तो फोटो दिखाकर बताया गया कि उनके बेटे का शव लावारिस हालत में आया था, जिसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। वहीं पीड़ित पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अगर उनके बेटे के शव के बारे में उन्हें सूचना दी होती तो कम से कम वह बेटे का अंतिम बार चेहरा देख लेते तथा उसका अंतिम संस्कार अपने हाथों से कर लेते। पुलिस की लापरवाही के चलते ना तो वह अपने बेटे का अंतिम दर्शन कर पाए और ना ही अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर पाए। मामले को लेकर उन्होंने घटना में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।