बस्ती: नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा नालों की साफ-सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीन का नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा नालों की साफ-सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीन का नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


आपको बताते चले कि विगत कई दिनों से जनपद में मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई वार्डो में जल भराव की समस्या आ रही है समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने पानी खीचने के लिए अत्याधुनिक मशीन को क्रय किया है जो सभी वार्डो में जाकर जलभराव की समस्या को दूर करेगी। इसके बावत जानकारी देते हुये नपा अध्यक्ष श्रीमती नेहा वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर बस्ती नगर पालिका का सर्वांगीण विकास कराया जा रहा है जिस भी संशाधन की आवश्यकता पड़ रही है उसको क्रय किया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से सुन्दर बस्ती व स्वच्छ बस्ती का संकल्प पूरा किया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है। और सभी को इसका लाभ दिलाया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने बताया कि चरणबद्व तरीके से वार्डो की समस्याओं का निस्तारण कराया जा रहा है और वार्ड वासियों को मूलभूत सुविधाएॅ प्रदान की जा रही हैं। इस अवसर पर कर निर्धारण अधिकारी डॉ उदयभान, आशुतोष सिंह, रोहित पाण्डेय, गिरीश सिंह, राजीव शंकर श्री0, केे साथ सभासद जगदीप श्रीवास्तव, मो0 इद्रीश, सुभाष श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर, दिनेश गुप्ता, जीवन चौधरी लारा, मो0 आमीर, अभिजीत सिंह, सचिन शुक्ला के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.