भारत विकास परिषद मनवर शाखा की बैठक मंें पौधरोपण का निर्णय

 भारत विकास परिषद मनवर शाखा की बैठक में पौधरोपण का निर्णय

बस्ती। भारत विकास परिषद मनवर शाखा की बैठक शनिवार को शाखा के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हरैया में संपन्न हुई। बैठक में 17 जुलाई बुधवार को   पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत पौधा लगाने सहित तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक को   सम्बोधित करते हुए सुभाष चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम में     अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार से वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है तथा ऋतु चक्र भी प्रभावित हुआ है। उसको देखते हुए हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करके पर्यावरण को साफ सुथरा बनाने में मदद करनी चाहिए। शाखा के संरक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम के बाद छात्र वंदन गुरु अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा जिसकी तिथि बाद घोषित की जाएगी।
  इस अवसर पर शाखा सचिव सन्तोष कुमार शुक्ल, वित्त सचिव रवीश कुमार मिश्र, संगठन सचिव विवेक कान्त पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय, आशुतोष शुक्ल, नटवर सिंह, वेद प्रकाश मिश्र, कुलदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.