नवागंतुक छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न
संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को कला एवं वाणिज्य संकाय के स्नातक प्रथम वर्ष के नवागनतुक छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित जवाहरलाल नेहरू स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने कहा शिक्षा निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास में सहायक होती है। शिक्षा हमें सामाजिक मूल्यो का पालन करना सिखाती है और हमें बेहतर नागरिक बनने की प्रेरणा देती है और सभ्य समाज का निर्माण करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र उन 20% सौभाग्यशाली युवाओं में हैं जिन्हे उच्च शिक्षा में प्रवेश का मौका मिला है। महाविद्यालय ऐसे नवागंतुक छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है। आपने आगे कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है इसलिए महाविद्यालय विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन करता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनने के लिए प्रयास करना चाहिए।
महाविद्यालय के मुख्यनियंता प्रो राजेश चन्द्र मिश्र ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्त्व पर प्रकाश डाला। आपने कहा कि स्कूल से निकलकर उच्च शिक्षा में प्रवेश लिए छात्रों के लिए महाविद्यालय में काफ़ी स्वतंन्त्र एवं उदार वातावरण मिलता है लेकिन इस स्वतंत्रता का सकारात्मक प्रयोग से ही विद्यार्थी सफल हो सकता है।
शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो दिनेश गुप्ता ने छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न प्रक्रियाओं एवं नए माहौल में अनुकूलन के तरीके बताये। आपने राष्ट्रीय शिक्षानीति के विभिन्न प्रक्रियाओं एवं उसकी जटिलताओं से छात्रों को परिचित कराया। आपने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षानीति रोजगारपरक एवं अंतरविषयक शिक्षा पर जोर देती है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो प्रताप विजय कुमार ने भी छात्रों को सम्बोधित किया एवं आगत अतिथियों का धन्यवादज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में डॉ अमर सिंह गौतम, डॉ शशिकांत राव, डॉ संध्या राय, विद्याभूषण, फ़खरे आलम, डॉ राजेश गुप्ता, शिल्पी सिंह, दर्शना शाही आदि शिक्षक एवं महाविद्यालय के नवागंतुक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।