तीन दिवसीय गाइड शिविर संपन्न
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में चल रहे गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
यूपी,बस्ती। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कप्तानगंज में तीन दिन से चल रहे गाइड प्रशिक्षण समापन हुआ।
जिसमें बालिकाओं ने टेन्ट का निर्माण एवं विषम परिस्थितियों में रहने की कला,सुक्ष्म जलपान एवं भोजन की व्यवस्था आदि को विकसित करने का हुनर सिखा। प्रशिक्षण में गाइड बालिकाओं को तीन समूहों में बांट दिया गया।
जिसमें गुलाब टोली, गुड़हल टोली व कमल टोली को गाइड ट्रेनर रोली सिंह ने अच्छे से प्रशिक्षित किया।
साथ में शिक्षिका वेदप्रभा,सुधा वर्मा,विभा,शीला ने अच्छे ढंग से इस कार्यक्रम के विषय में समझाया और सहयोग किया।
प्रशिक्षण शिविर का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ अध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने गहनता से निरीक्षण किया एवं कार्यशैली के आधार पर गुलाब टोली को प्रथम,गुड़हल टोली को द्वितीय एवं कमल टोली को तृतीय स्थान से पुरस्कृत किया।