नगर अध्यक्ष ने दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का फीता काट कर किया उद्घाटन


नगर अध्यक्ष ने दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का फीता काट कर किया उद्घाटन


दिल्ली के अशोक पहलवान ने कुरुक्षेत्र के बग्गा को चटाई धूल


नगर अध्यक्ष ने दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का फीता काट कर किया उद्घाटन

यूपी,बस्ती। जिले के कप्तानगंज नगर पंचायत के मां गायत्री इंटर कॉलेज के निकट आदि शक्ति नगर वार्ड में 09 नवंबर से 10 नवंबर 2024 को दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है।
कुश्ती प्रतियोगिता का नगर अध्यक्ष कप्तानगंज चंद्र प्रकाश चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ कराया।
कार्यक्रम अध्यक्ष धनपत सिंह द्वारा विगत कई वर्षों राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
शनिवार से शुरू हुए कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली के अशोक और कुरुक्षेत्र के बग्गा पहलवान का मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा।
जिसमें कुरुक्षेत्र के बग्गा ने दिल्ली के अशोक को पटकनी दी और विजेता की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया लगातार चल रही कुश्ती के श्रृंखला में कुल 16 जोड़ पहलवानों ने अपना दम दिखाया जिसमें मथुरा के गब्बर लुधियाना के लकी का मुकाबला बराबर पर छूटा, नेपाल के शंकर थापा और राजस्थान के राजबीर में जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें नेपाल के शंकर विजेता घोषित हुए, गंगानगर के रोहित और जम्मू के गनी पहलवान ने अपना दम दिखाया जिसमें जम्मू के गनी को जीत हासिल हुई। मुजफ्फरनगर के बादल पहलवान और जम्मू के नसीम का मुकाबला बेहद रोचक रहा।
जिसमें जम्मू के शानदार पहलवान नसीम ने बादल को चित कर दिया। वही अयोध्या के पहलवान नागेंद्र दास एवं राजस्थान के राजवीर के बीच जमकर मुकाबला हुआ और राजस्थान के राजवीर ने बाबा नागेंद्र दास को पटकनी देते हुए विजेता का तमगा अपने नाम किया। पंजाब के मोनू और देवरिया के मोहित की कुश्ती बराबर पर छुटी तो बरेली के सुरेंद्र ने गाजीपुर के मनोज को हराया कलियर शरीफ के पहलवान फकीर बाबा ने मुजफ्फरनगर के टोनी को धूल चटाई। एक से बढ़कर एक पहलवान की धड़ पकड़ में पंजाब के सोनू ने हरियाणा के आयुष को पटकनी दी तो वही जम्मू के नदीम ने हरियाणा के तक्की पहलवान को चित करते हुए अखाड़े पर अपना परचम लहराया, लगातार पहलवानो ने जीत की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए विजेता में अपना नाम दर्ज कराया।
बता दे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले मनोज ने हरिद्वार के राजेश को पटकनी देते हुए जीत अपने नाम दर्ज की तो गंगानगर के मनजीत ने पंजाब पटियाला के बलवान के साथ मुकाबला करते हुए कुश्ती को बराबर पर छोड़ा और बस्ती जिले के शानदार पहलवान चिलवनिया निवासी गट्टू यादव ने देवरिया के मोहित को पराजित किया और बस्ती के ही पहलवान कूदरहा निवासी अमित ने अयोध्या धाम के पहलवान नागेंद्र दास से हाथ मिला लिया हालांकि नागेंद्र दास ने हल्के से ही इसारे में अमित को धूल चटा दी। वही बरेली के काली और फकीर बाबा की कुश्ती बराबर पर छुटी।
शनिवार के दोपहर बाद तक कुल 16 मुकाबला दर्ज कराए गए।
पहलवानों के हौसला अफजाई में क्षेत्र के लोगों की भीड़ बनी रही।
प्रमुख सहयोगियों में एजाज अहमद,मुहम्मद करीम,कपिल देव चौधरी,गोपीनाथ मिश्रा,द्वारिका मिश्र,सुनील कसौधन,दुर्गा गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,गौरवमणि त्रिपाठी,संजय चौधरी,राम लगन विश्वकर्मा,सत्य साहब,राजकुमार गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता आदि का नाम शामिल है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.