पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया अनावरण

 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया अनावरण

बस्ती। किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस की अवसर पर चौधरी चरण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय पद्मापुर पांडव नगर बस्ती में चौधरी चरण सिंह की आदम कद मूर्ति का अनावरण उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बस्ती जनपद के वर्तमान सांसद राम प्रसाद चौधरी के कर कमल द्वारा किया गया मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 हरिओम श्रीवास्तव, डॉक्टर सत्येंद्र सिंह,डॉक्टर अमित द्विवेदी, श्रीमती धनपत चौधरी, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉ0 संदीप मौर्य डॉक्टर ज्योत्सना सिंह,रमेश चंद्र श्रीवास्तव, दिनेश पांडे उर्फ़ पप्पू पांडेय,आज्ञाराम चौधरी, चंडिका चौधरी, राम शंकर चौधरी, शिवपूजन चौधरी, शिवपूजन आर्य सहित महाविद्यालय के सैकड़ो छात्राएं मौजूद है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा की चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा ही नहीं कृषि अर्थ के भी सबसे बड़े ज्ञाता थे और वह चाहते थे कि देश की जो आर्थिक नीति बनाई जाए। वह कृषि आधारित बनाई जाए अगर कृषि आधारित अर्थव्यवस्था बनाई गई होती तो आज देश का विकास और देश की प्रगति को कोई रोक नहीं पता चौधरी चरण सिंह किसने की आवास थे गरीबों मजलूमों की आवाज थे वह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो उन्होंने किसानों के लिए जो कार्य किया वह मिल का पत्थर साबित हुआ।

अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरिओम श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.