संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली मां बेटी की जली हुई लाश,पुलिस जांच में जुटी
संपत्ति के लिए मां और बेटी की हत्या,बहन ने भाई पर जलाकर मारने का लगाया आरोप,पिता की कैंसर से पहले हो चुकी है मौत
यूपी, बस्ती। जिले में बुधवार को एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जब एक ही तख्त पर मां-बेटी का जला हुआ शव कमरे में मिला।
मिली सूचना के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेंठा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में महिला गोदावरी 55 पत्नी स्वर्गीय अवधेश उपाध्याय एवं उनकी सबसे छोटी पुत्री सौम्या 25 का संदिग्ध परिस्थितियों में जला हुआ शव और कमरे से धुआं निकलता हुआ देखकर ग्रामीणों नें घटना की सूचना कप्तानगंज पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच एवं फोरेंसिक टीम नें घटना स्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेठा गांव निवासी अवधेश उपाध्याय की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी पहली पत्नी कौशल्या की भी मौत हो गई दोनों पत्नियों से 5 बच्चे हैं जिसमें पहली पत्नी से एक बेटी सुधा और बेटा करुणाकर है और दूसरी पत्नी से दो पुत्रियां सरिता और सौम्या एवं बेटा राजन उपाध्याय हैं,जिनमें सुधा एवं सरिता का विवाह हो चुका है तथा सौम्या अविवाहित थी।
दूसरी पुत्री सरिता नें आरोप लगाया है कि उसके पिता अपनी मृत्यु से पूर्व माँ गोदावरी और दोनों बहनों के नाम वसीयत नामा लिख गए थे,जिसके कारण भाइयों और मां बहन में घर में आए दिन झगड़ा बवाल होता रहता था। उनकी मां एवं अविवाहित छोटी बहन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी। उक्त दोनों लोगों को संपत्ति के विवाद में जलाकर हत्या कर दिया गया है। मृतका गोदावरी आशा बहू के पद पर कार्यरत थीं।
घटना की सूचना पर बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के अनुसार घटना में नामजद पांच लोगों के खिलाफ तहरीर मृतका की बड़ी पुत्री द्वारा स्थानीय थाने को दिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित अन्य टीमें लगाई गई हैं,शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।