उत्तर प्रदेश पुलिस महिला आरक्षियों ने छात्राओं को किया जागरूक,महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी

उत्तर प्रदेश पुलिस महिला आरक्षियों ने छात्राओं को किया जागरूक,महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी



यूपी,बस्ती। एंटी रोमियो स्कवाड् टीम जनपद बस्ती की म0का0 रश्मि सिंह, म0का0 कंचन मिश्रा , म0का0 अनुष्का यादव के द्वारा थाना वाल्टरगंज तथा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदनगर ,कस्बा वाल्टरगंज गणेशपुर, मनौरी चौराहा, दक्षिण दरवाजा,पाण्डेय बाजार, प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग के साथ ही ओंकार सेंट जेवियर पू0 मा0 विद्यालय, वाल्टरगंज की महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 

जैसे- 1090, 181,112,1076,1098,102,108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 25 व्यक्तियों से पूछताछ कर 03 व्यक्तियों से माफीनामा भरवाया गया। शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.