संभल हिंसा में पुलिस ने खोज निकाला पाकिस्तानी कारतूस

 संभल हिंसा में पुलिस ने खोज निकाला पाकिस्तानी कारतूस

संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह सर्वे हुआ था। उसी दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद SIT गठित की गई। फोरेंसिक टीम और नगरपालिका ने आज जब जांच की तो बहुत चौंकाने वाली चीज सामने आई। एक POF 9MM, 68-26 एक फायर केस मिला है। इसे खोखा कहते हैं। एक FN स्टार बना हुआ एक मिसफायर भी मिला। मिसफायर इसलिए कहेंगे क्योंकि उसके ऊपर स्ट्राइकर का निशान है। लगता है चलाते समय उसने निकाला है और फायर नहीं हुआ है दूसरा राउंड फायर करने के लिए शायद उसको यूज किया गया है। एक 12 बोर का डायमीटर का खोखा मिला है, जिस पर लिखा है विनचेस्टर मेड इन USA, नंबर-12। एक और है जिसके पन्ने पर लिखा है- स्पेशल-12K। इस तरह के कुल 6 फायर और मिसफायर वाले केस मिले हैं। ये जो पाकिस्तान का कारतूस मिला है, ये दर्शाता है कि ये बहुत सीरियस केस है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.