आगरा में देवर और भाभी के प्रेम प्रसंग की भेंट चढ़ा मासूम

 देवर भाभी का अजब गजब प्रेम,लोग हैरान

आगरा में देवर और भाभी के प्रेम प्रसंग की भेंट चढ़ा मासूम 

पिनाहट में 8 वर्षीय मासूम बालक की हत्या का मामला, पुलिस ने हत्यारिन कलयुगी मां और उसके देवर को किया गिरफ्तार

मां और चाचा की प्रेम लीला बनी मासूम बालक का बनी काल,

चाचा ने मां के सहयोग से की थी मासूम की हत्या

संदिग्ध गलत अवस्था में चाचा के साथ मां को देख सन्न रह गया था बालक

आपत्तिजनक स्थिति में मां और चाचा को देखने की बात खुलने के डर से मां के सहयोग से देवर ने लकड़ी की मोगरी से की मासूम की हत्या

घर में ही बालक के सिर पर मौंगरी से तीन बार किया था हमला कर प्रहार

हत्यारिन मां को देवर के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिनाहट के नया पुरा में बंद बोरे में सोमवार को सुबह घर के पास मिली थी मासूम की लाश 

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा, आरोपी मां और उसके देवर को कार्रवाई के बाद पुलिस ने भेजा जेल

एसीपी पिनाहट अशोक कुमार के नेतृत्व में दो ट्रेनी आईपीएस और पुलिस टीम ने की थी मामले की जांच 

बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने एकत्रित किए थे साक्ष्य,डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार ने किया खुलासा

पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा का मामला।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.