अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले को लेकर जनपद न्यायालय गेट के सामने धरने पर बैठे अधिवक्ता
बस्ती। अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या के मामले में बस्ती के अधिवक्ता जनपद न्यायालय गेट के सामने धरने पर बैठे हैं। यह धरना सोमवार को सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें बस्ती बार एसोसिएश के सदस्य और अन्य अधिवक्ता शामिल हैं। अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव की हत्या 25 जनवरी को हुई थी, जब बदमाशों ने उनका अपहरण किया और बाद में उनकी हत्या कर दी। इस मामले में अधिवक्ता न्याय की मांग कर रहे हैं और उनकी मुख्य मांग है कि हत्या के मामले में वांछित सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाए।