एफआरसीटी की ओर से गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंदों और गरीबों में वितरित किया गया कंबल

एफआरसीटी की ओर से गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंदों और गरीबों में वितरित किया गया कंबल 




यूपी, सहारनपुर। एफआरसीटी की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री दुर्गा कुष्ठ आश्रम सहारनपुर में जरूरतमंदों और असहायों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सह संस्थापक आशु कालियर ने बताया कि झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे गरीब असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण तो शुरुआत है अभी आने वाले त्योहारों पर गरीब बच्चों को नया कपड़ा भी वितरित किया जाएगा। 

सहारनपुर जिले में 14 वर्ष की उम्र के अनाथ बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शहर के अच्छे स्कूलों में दाखिला कराकर उनका शिक्षण शुल्क ट्रस्ट के खाते से विद्यालय के खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में जोर शोर से एफआरसीटी के सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, एफआरसीटी से जुड़े हुए किसी वैधानिक सदस्य के दुखद निधन पर एफआरसीटी के सभी सदस्य निर्धारित न्यूनतम धनराशि ₹20 या अधिकतम ₹50 सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में आर्थिक सहयोग भेजेंगे। टीम ने अपने दिवंगत सदस्य के परिवार को 50 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद और गंभीर रूप से बीमार सदस्य के इलाज हेतु 10 लाख रुपए तक आर्थिक मदद करने का लक्ष्य बनाया है। 

जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि एफआरसीटी के संस्थापक महेन्द्र वर्मा का सपना है कि हम समाज के उच्च पदस्थ से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों के लिए जरूरत पर सहयोग पहुंचाएं। 

इस अवसर पर जिला महामंत्री नीरू सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार सैनी,जिला प्रवक्ता रजत शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष निशा, जिला उपाध्यक्ष संसार सिंह रविश जैन, जिला संगठन मंत्री संदीप पवार, जिला संयुक्त मंत्री कमल कोहली और जिला आईटी सेल प्रभारी आकाशदीप सहित भरत कुमार विनय कुमार उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.