नमक की चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, मामला बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र का बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चोर सफेद अपाचे बाइक पर आए और दुकान से नमक की बोरियां चुराई। चेहरा छिपाकर चोरी करने का तरीका यह दर्शाता है कि चोर संगठित योजना बनाकर आए थे।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।