"निःशुल्क" श्री रामलला दर्शन - महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रा हेतु पंजीकरण शुरू
बस्ती। शनिवार को रौता चौराहा स्थित श्री शनैस्वर मंदिर के बगल परिवार की पवित्र तीर्थयात्रा निःशुल्क श्री रामलला दर्शन एवं महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रा का रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ समाजसेवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र ने किया।
235 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया
समाजसेवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित सरोज मिश्र ने बताया कि कुंभ मेला हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है जो हर 12 साल पर लगता है। इस बार महाकुंभ प्रयागराज में लगा है जिसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है ,जो 26 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार कार्ड ,दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर अवश्य लेकर आएं।
उद्धाटन अवसर पर पप्पू पान्डेय, देवेन्द्र पाल, कृपा निवास पाल, राकेश दूबे जे.डी,चित्रांश क्लब अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, करणी सेना के अध्यक्ष यशवंत सिंह रोलू प्रभुप्रीत सिंह ,अभिजीत सिंह सभासद ,डाक्टर अजीत प्रताप सिंह ,उमेश श्रीवास्तव भगवान बाबा, प्रमोद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।