अधिवक्ता को मिल गई नकली सीमेटः मामले की जांच, 15 लाख के मुआवजे की मांग

अधिवक्ता को मिल गई नकली सीमेटः मामले की जांच, 15 लाख के मुआवजे की मांग

बस्ती। अधिवक्ता और विश्वज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल निवासी राजन चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर शिकायत किया है कि उन्हें 500 बोरी नकली एसीसी सीमेन्ट दूकानदार द्वारा दे दिया गया जिससे उनके बाउन्ड्री और मकान की हालत खराब हो गई है। जब उन्होने इसकी शिकायत सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा करमहिया स्थित गोविन्द बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर गोविन्द पुत्र रामचन्द्र अग्रहरि से किया तो उन्होने कहा कि जिले से अधिकारी जायेंगे और जांच करेंगे कि सीेमेन्ट असली है या नकली। राजन चौधरी ने कहा कि जिले से अभी तक जांच करने कोई नहीं आया। उन्होने टूटे फर्श को अल्ट्राटेक सीमेन्ट से बनवाया तो कोई शिकायत नहीं मिली।

पत्र में अधिवक्ता राजन चौधरी ने कहा है कि घटिया एसीसी सीमेन्ट से निर्माण करवाने के कारण लगभग 15 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। अधिवक्ता ने एसीसी सीमेन्ट के चेयरमैन गौतम अडानी से 15 लाख रूपये नुकसान के भरपाई की मांग करते हुये कहा है कि लोग बड़ी मुश्किल से पैसा जुटाकर निर्माण कराते हैं और नकली सीमेन्ट उनके लिये जानलेवा साबित हो रहा है। अधिवक्ता ने कहा है कि यदि नकली सीमेन्ट मामले की जांच कर प्रभावी कार्यवाही न की गई तो वे प्रकरण को सक्षम न्यायालय में ले जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.