शोभावती दुबे बनीं ब्लॉक अध्यक्ष, ऑल इंडिया आशा अधिकार मंच की बैठक संपन्न

शोभावती दुबे बनीं ब्लॉक अध्यक्ष, ऑल इंडिया आशा अधिकार मंच की बैठक संपन्न


(आनंदधर द्विवेदी)
बस्ती। जिले के परशुरामपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑल इंडिया आशा अधिकार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक इकाई का गठन किया गया। बैठक में शोभावती दुबे को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।

इसके अलावा, बिंदु लता पांडेय, पार्वती सिंह और सुनीता कनौजिया को उपाध्यक्ष, शशि पाठक को महामंत्री, जबकि इंद्रावती पाल, सरस्वती देवी, हिरनमयी पांडेय, मीरा सिंह और लीलावती देवी को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। संगठन के मीडिया प्रभारी के रूप में रेखा देवी को नियुक्त किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पांडेय एवं बीसीपीएम स्वेतांक शेखर ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन की एकजुटता और आशा कार्यकर्ताओं के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि आगामी 9 फरवरी, रविवार को हरैया में स्थित 100 शैय्या महिला चिकित्सालय में संगठन के स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पांडेय सभी आशा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करेंगे और नवमनोनीत पदाधिकारियों को सम्मानित करेंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.