संस्थापक की प्रेरणा से एक साथ 20 एएनएम ने ज्वाइन किया एफआरसीटी
यूपी, महराजगंज। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा में एएनम की एक बैठक हुई। इस दौरान एक साथ 20 एएनएम एफआरसीटी परिवार से जुड़ी। प्रदेश संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा की प्रेरणा से बैठक में मौके पर ही 20 एएनएम ने एफआरसीटी ज्वाइन किया।
बैठक में पहुंचे संस्थापक महेन्द्र वर्मा ने एफआरसीटी के बारे में बिस्तार से बताया। कहा कि FRCT मानव कल्याण की योजना है। यह पारदर्शी व्यवस्था है। परिवार में कोई संकट आने पर एफआरसीटी परिवार की तरह मदद करती है।
बैठक में सभी ने आर्थिक संकट पर सदस्यों द्वारा पारस्परिक आर्थिक सहयोग की इस पारदर्शी व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना किया।
बैठक में प्रदेश कोर टीम के रविन्द्र नाथ मिश्रा, चिकित्साधिकारी मनोज कुमार कुशवाहा, बीपीएम नवनीत उपाध्याय, WHO के नौशाद आदि मौजूद रहे।
आईए जानते हैं क्या है एफआरसीटी...
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। एफआरसीटी का उद्देश्य है कि जो सदस्य एफआरसीटी से जुड़ा हो उसको गंभीर बीमारी में इलाज के लिए अनुमानतः 5 से 10 लाख एवं बेटी के विवाह के लिए 5 लाख व किसी घटना दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत वैधानिक सदस्य के नॉमिनी को 50 लाख रुपए उपलब्ध कराना।
एफआरसीटी से जुड़ने के लिए लिंक पर अपने कुछ विवरण भरने के बाद 50 रुपया वार्षिक व्यवस्था शुल्क देकर पंजीकृत हो सकते हैं और सदस्यता वैद्य रखने के लिए एक दूसरे का सहयोग करना होगा। जिससे आप निरंतर FRCT के वैधानिक सदस्य बने रहे।