रुधौली थाना क्षेत्र के सुखिया गांव में विवाहिता की मौत के बाद डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव

 रुधौली थाना क्षेत्र के सुखिया गांव में विवाहिता की मौत के बाद डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव


बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के सुखिया ग्राम पंचायत में लक्ष्मी देवी (25) की मौत रहस्य बनी हुई है। मोहम्मद इस्लाम के साथ रहने वाली लक्ष्मी देवी की मौत के बाद उसका शव 31 जनवरी को बिना किसी सूचना के दफन कर दिया गया था। डीएम के आदेश पर कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


इस्लाम पहले पॉक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका है, और सूत्रों के मुताबिक, लक्ष्मी देवी गर्भवती थी। गांव में मातम और दहशत का माहौल है। चौंकाने वाली बात यह है कि लक्ष्मी देवी के माता-पिता प्रशासन से न्याय की मांग नहीं कर रहे, जिससे संदेह और गहरा गया है।

पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.