चोरी की बुलेट व अन्य बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी की बुलेट व अन्य बाइक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार


बस्ती। हरैया पुलिस ने चोरी की बुलेट और एक अन्य बाइक बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह व उनकी टीम ने सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे मुखबिर की सूचना पर बेलाड़े शुक्ल मार्ग से आरोपी माता प्रसाद उर्फ मोनू कहार (24) निवासी अटवा, हरैया को गिरफ्तार किया। वह चोरी की बुलेट (UP 65 DY 8990) को बेचने फैजाबाद जा रहा था। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर दूसरी चोरी की बाइक (TVS SPORT UP 51 BS 8064) भी बरामद हुई।


पुलिस के अनुसार, 15 फरवरी को हरैया कस्बे से बुलेट चोरी हुई थी, जिसके संबंध में केस दर्ज था। दूसरी बाइक थाना नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, संजय कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.