भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत
बस्ती। जिले के केपैकोलिया थाना क्षेत्र में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक दुर्घटना बेनीपुर तिराहे के पास हुई, जहां तेज रफ्तार कार टेंट के सामान से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रोहित (27) पुत्र स्वर्गीय साहबदीन, पवन (24) पुत्र जोखू प्रसाद, मोनू (22) पुत्र राम जी और सोमनाथ (24) पुत्र राम जी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन और सीओ हर्रैया संजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तेज गति में थी, जिससे हादसा हुआ। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।