गर्भवती दलित महिला पर तलवार से हमला, आरोपी पुलिस के हवाले
बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसुआपार में मंगलवार देर रात एक गर्भवती दलित महिला पर तलवार से हमला किया गया। हमला करने वाला आरोपी भारत भूषण सिंह बताया जा रहा है, जिसने रात करीब 11:30 बजे महिला के घर में घुसकर वार किया।
परिजनों के अनुसार, आरोपी राशन कार्ड न बनाए जाने को लेकर नाराज था और इसी रंजिश में उसने तलवार लेकर परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई,। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष नगर द्वारा बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।