जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का हुआ आयोजन 

बस्ती। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (सरकारी अभिकरण) के तत्वाधान में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य थीम टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट पर आयोजित कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक मिश्रा द्वारा बृहद रूप से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।

साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा साइबर क्राइम से बचने तथा उसे सतर्कता अपनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर सीडीओ जयदेव सी.एस. मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, एआरटीओ पंकज सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.