एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, संघ ने जताया विरोध
0सुनील कुमार मिश्रFebruary 13, 2025
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, संघ ने जताया विरोध
बस्ती। एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें कोतवाली लेकर पहुंची, जहां लेखपाल संघ के पदाधिकारी व अन्य सदस्य एकत्रित हो गए।
लेखपाल संघ के लोगों ने एंटी करप्शन टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम ने जबरन लेखपाल की जेब में पैसे डाले और फिर उसे पकड़ लिया। संघ के सदस्यों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की।
वहीं, एंटी करप्शन टीम का कहना है कि उनके पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं और लेखपाल से पूछताछ जारी है। सदर कोतवाली में इस पूरे मामले को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और एंटी करप्शन टीम अपने स्तर पर आगे की कार्रवाई कर रही है।