बस्ती जिला पंचायत की बैठक में बड़ा हंगामा, पुलिस पहुंचने पर शांत हआ मामला

बस्ती जिला पंचायत की बैठक में बड़ा हंगामा, बैठक के बीच बुलानी पड़ी पुलिस 


बस्ती। जिला पंचायत की बैठक में शुक्रवार को भारी हंगामा हो गया। विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक के दौरान पुराने प्रस्तावों पर स्वीकृति को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने विरोध जताया।


जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनकी नीतियों का विरोध किया। इस दौरान माहौल गर्मा गया और एक जिला पंचायत सदस्य व एएमए के बीच तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। बैठक में मौजूद अन्य जिला पंचायत सदस्यों ने भी प्रशासन के रवैए पर नाराजगी जाहिर की।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बैठक में हुए इस हंगामे के बाद जिला पंचायत के कार्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।


वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि कोई भी वाद विवाद नहीं हुआ है, यह एक पूरा एक परिवार है यह सब होता रहता है। बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.