समाजवादी पार्टी ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


बस्ती। समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों, कानून-व्यवस्था, जल आपूर्ति और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी प्रमुख मांगें उठाई गईं।

समाजवादी पार्टी ने गन्ना किसानों के हित में गन्ने का मूल्य ₹100 प्रति क्विंटल बढ़ाने और लंबित भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। इसके अलावा, मसौधा चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले बस्ती जिले के गन्ना क्रय केंद्रों पर हो रही समस्या के समाधान की अपील की गई।


ज्ञापन में जिले की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए चोरी, डकैती और हत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई। जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकियों से सप्लाई चालू न होने और पाइपलाइन से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान करने की अपील की गई।

सपा नेताओं ने किसानों की फसलें आवारा पशुओं से बचाने और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.