शिक्षक नेता की कार नीलगाय से टकराई, बड़ा हादसा टला
बस्ती। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं शिक्षामित्र संघ के मंडल अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव और साऊँघाट ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक आशुतोष राठौर की कार बस्ती से हर्रैया जाते समय नीलगाय से टकरा गई। यह हादसा संसारीपुर चौराहे के पास हुआ, जहां अचानक सड़क पर कूद पड़ी नीलगाय से उनकी बेलेनो कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हालांकि, घटना में दोनों लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय शिक्षक व सहयोगी मौके पर पहुंचे तथा उनका हाल-चाल लिया। घटना में दोनों लोगों के पूरी तरह सुरक्षित होने पर शिक्षक साथियों ने राहत की सांस ली।