बस्ती पुलिस पर लापरवाही का आरोप, पीड़िता ने एडीजी से मांगा इंसाफ

 बस्ती पुलिस पर लापरवाही का आरोप, पीड़िता ने एडीजी से मांगा इंसाफ

सबूतों गवाहों को दरकिनार कर पुलिस दबंगों का दे रही साथ

जेल चौकी इंचार्ज की मनमानी, दबंगों का दे रहे साथ, न्याय को भटक रही पीड़िता


बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र की बानडीह उर्फ मिश्रौलिया निवासी सुभावती देवी पत्नी वंश बहादुर ने अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाया है। स्थानीय पुलिस का रवैया ठीक न होने के कारण मजबूर होकर पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है। सुभावती का कहना है कि वह मायके में रहकर अपने माता-पिता की जमीन पर काबिज है तथा अपना व अपने बच्चों के साथ जीवनयापन कर रही है।

विरोधी नन्दलाल पुत्र जगेसर, साकिन बेलाडी रानीपुर थाना-नगर फर्जी तरीके से दीवानी न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर बेवजह उनकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मकान निर्माण में आये दिन दखल देते रहते है। उनका कहना है कि 19 फरवरी को अपने सहन पर नीव खोद रही थी कि नन्दलाल और उनकी पत्नी आशा, बेलाडी से आकर उनके घर पर चढ़ गई और गाली देने लगे। डायल 112 बुलाकर काम को रोकने लगे। जेल गेट के चौकी इंचार्ज नन्दलाल ने मां बेटी को जेल भेजने की धमकी देते हुए काम रोकवा दिया। बेटी खुशबू उर्फ अशु को शान्ति भग में चालान कर दिया। बेटी अब गहरे सदमे मे है। इस मामले में सारे सबूत और गवाहों को दरकिनार कर स्थानीय पुलिस परिवार को बार-बार परेशन क रही है। पीड़ित सुभावती ने निर्माण कार्य करने की अनुमति देते हुए चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मियों की जांच कराकर उनके ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.